Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

बिहार के सात जिलों में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ा, चुनाव आयोग ने जारी किए आंकड़े

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने एक बार फिर मतदान में बढ़त बनाई है और राज्य के सात जिलों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 14 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़त के साथ मतदान किया, जबकि 10 अन्य जिलों में यह अंतर 10 प्रतिशत से अधिक रहा। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। पटना राज्य का एकमात्र जिला रहा, जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत महिलाओं से अधिक दर्ज किया गया। पटना में जहां 60.05 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 57.88 रहा।

बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार राज्य में 67.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो अब तक का सबसे अधिक है।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं की वोटिंग 71.78 प्रतिशत रही, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.98 रहा। निर्वाचन आयोग के सभी 38 जिलों के जेंडर-वाइज आंकड़ों के मुताबिक सुपौल में सबसे बड़ा अंतर दर्ज हुआ। यहां 83.69 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.98 रहा।

किशनगंज (19.5 प्रतिशत), मधुबनी (18.4), गोपालगंज (17.72), अररिया (14.43), दरभंगा (14.41) और मधेपुरा (14.24) में भी महिलाओं के पक्ष में बड़ा अंतर दर्ज किया गया। जिन जिलों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से 10 प्रतिशत से अधिक रहा उनमें सीवान (13.83), पूर्णियां (13.36), शिवहर (12.48), सीतामढ़ी (12.43), सहरसा (12.37), पूर्वी चंपारण (11.13), पश्चिमी चंपारण (11.03), खगड़िया (10.66), समस्तीपुर (10.64) और बांका (10.53) शामिल हैं।

पहले चरण के 121 सीटों में छह नवंबर को हुए मतदान में महिलाओं की सहभागिता 69.04 प्रतिशत रही, जबकि पुरुषों का मतदान 61.56 प्रतिशत था। दूसरे चरण में महिलाओं की वोटिंग बढ़कर 74.56 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि पुरुषों की वोटिंग 64.41 प्रतिशत रही।

किशनगंज जिला महिलाओं की सर्वाधिक वोटिंग वाला क्षेत्र रहा, जहां 88.57 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाले। इसके बाद कटिहार (84.13), सुपौल (83.69), पूर्णिया (83.66), अररिया (78.27), पश्चिमी चंपारण (77.74) और पूर्वी चंपारण (77.49) का स्थान रहा।