Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

राजा भैया क्या अखिलेश का देंगे साथ या फिर 2018 की तरह...

राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से दो विधायक हैं, जिनमें एक तो खुद रघुराज प्रताप सिंह और दूसरा विनोद सोनकर हैं. सपा ने राज्यसभा चुनाव में अपने तीसरी कैंडिडेट को जिताने के लिए राजा भैया और उनकी पार्टी के विधायक विनोद सोनकर का समर्थन प्रत्याशियों के लिए मांगा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मंगलवार को रघुराज प्रताप सिंह मुलाकात किया है. नरेश उत्तम ने राजा भैया की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत भी कराई है. इसके बाद राजा भैया का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैंने 28 सालों के सियासी जीवन में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.