Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

कौन थे उद्धव सेना के अभिषेक घोसालकर, मर्डर के पीछे क्या थी वजह

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इस घटना के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवाल मच गया है. फिलहाल मुंबई की क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है. आखिर कौन थे अभिषेक घोसालकर चलिए जानते हैं.

40 साल के अभिषेक पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे. विनोद को उद्धव ठाकरे का बेहद करीबी माना जाता है. जबकि, अभिषेक घोसालकर को आदित्य ठाकरे का करीबी माना जाता था. अभिषेक घोसालकर ने शुरुआत में सामाजिक कार्य शुरू किया. इसके बाद उन्होंने नगर निगम का चुनाव लड़ा. अभिषेक घोसालकर दो बार मुंबई नगर निगम में नगरसेवक चुने गए. दहिसर में उन्हें एक युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में देखा जाता है.