Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

नौकरी गई तो बन गई लैपटॉप चोर, नोएडा की जस्सी बेंगलुरु से अरेस्ट

कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने नोएडा की युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवती ने कई लोगों के लैपटॉप और गैजेट्स चुराए हैं. पुलिस ने युवती के पास से 10 से 15 लाख का सामान जब्त किया है. यह सारा सामान चोरी का था. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी युवती का नाम जस्सी अग्रवाल है, जो कि 26 साल की है. उसने पुलिस को बताया कि वो कुछ साल पहले नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु आई थी. लेकिन साल 2020 में जब देशभर में लॉकडाउन लगा तो उसकी नौकरी चली गई. कुछ दिन तक को उसने अपनी सेविंग्स से निकाल लिए. लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो उसने पहली बार लैपटॉप चोरी किया. उसे फिर ब्लैक में बेचकर उसे काफी पैसे मिले.