Breaking News

पशुओं के साथ ये कैसी क्रूरता? फसल को नुकसान पहुंचाया तो पैरों में ठोक दी कील

मध्य प्रदेश के दमोह से मवेशियों के साथ बेरहमी और बदसुलुकी का मामला सामने आया है. कुछ लोगों ने पशुओं के पैरों में 2 इंच कील ठोक दी. जब इस घटना की जानकारी भगवती कल्याण संगठन ( BMKS) को पहुंची तो सगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह अपने कार्यकताओं के साथ पहुंचे और पुलिस को खबर की जानकारी दी.

दरअसल, देवरी निजाम नाम के गांव में मवेशी किसानों के खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. इन मवेशियों को सबक सीखाने के लिए कुछ किसानों ने उनके पैरों में 2 इंच कील ठोक दी. भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुजान सिंह ने बताया कि गांव में मौजूद कार्यकर्ताओं के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि यहां पशुओं के पैरों में कील ठोककर उनको घायल किया गया है.