Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

केरल में मतदान जारी, 20 लोकसभा सीटों के लिए 194 उम्मीदवार मैदान में

केरल की 20 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है । इस बार कुल 194 उम्मीदवारों के भाग का फैसला होने वाला है। केरल में 2.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। इस लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में 30,238 ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। यदि कोई मशीन खराब होती है, तो संबंधित सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से रिजर्व उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल वोटिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। जबकि दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केरल के 14 जिलों में से आठ, कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, मलप्पुरम, कोझीकोड, पलक्कड़, त्रिशूर और तिरुवनंतपुरम में सभी बूथों की लाइव निगरानी के लिए एक वेबकास्टिंग प्रणाली लगाई गई है।

20 लोकसभा सीटों के सीईओ और रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में स्थापित नियंत्रण कक्षों से  लाइव निगरानी की जाएगी। फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाताओं की उंगलियों पर निशान लगाने के लिए स्याही की 63,100 बोतलें भी मंगाई है। 

इस बार राज्य में 2,77,49,159 मतदाता हैं, जिनमें से 1,43,33,499 महिलाएं हैं और पांच लाख से ज्यादा पहली बार मतदाता हैं। केरल पुलिस और केंद्रीय बल 13,272 स्थानों पर कुल 25,231 बूथों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।