Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बलिया में बेकाबू कार पेड़ से टकराकर पलटी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक बेकाबू कार पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक शख्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा जिले के फेफना इलाके में फेफना-बक्सर राजमार्ग पर उस वक्त हुए जब कार दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी और अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। 

फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-बक्सर राजमार्ग पर फेफना से चितबड़ागांव की ओर जा रही एक कार एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक शख्श ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।