Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

चचा हमारे विधायक हैं! कार में स्टीकर लगाकर सैर पर निकले नेताजी

गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में विधायक का पास लगाकर गाड़ी से घूम रहे पूर्व चेयरमैन के भतीजे को पुलिस ने रोक दिया. इतना ही नहीं जांच में कार पर लगे विधायक पास के फर्जी पाए जाने पर गाड़ी को सीज कर भी कर दिया गया.

दरअसल, कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र कुछ सहयोगियों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच कचहरी के दक्षिणी गेट के पास सड़क पर एक कार खड़ी मिली. जिस कार पर विधायक का पास लगा हुआ था. पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो पता चला कि यह किसी विधायक की गाड़ी नहीं है. बल्कि नौतनवा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कलीम उर्फ गुड्डू खान के भतीजे आकिब की कार है.

उस पर लगा पास पूर्व विधायक अमनमणि का था. पास पर 2022 की तारीख लिखी थी. पुलिस ने गाड़ी नंबर यूपी 16 बीए 6339 को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, आकिब अपनी पहचान पूर्व विधायक से होने का हवाला देकर बचने की कोशिश कर रहा था. तभी, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई पहुंच गए, उन्होंने तत्काल गाड़ी को सीज करने का निर्देश दे दिया.