Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

Bumble ऐप के जरिए युवाओं से ठगी, DU से ग्रेजुएशन और ब्रिटेन से MBA पासआउट है महिला

गुरुग्राम: बम्बल डेटिंग एप के जरिए युवाओं से दोस्ती कर उन्हें शराब में नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने वाली जालसाज महिला को कमिश्नरेट की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल उसके दो साथियों को भी काबू कर जेल भेज दिया है। वहीं महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 10 अक्तूबर को सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि साक्षी उर्फ पायल नामक युवती ने उससे डेटिंग एप बम्बल के जरिए दोस्ती की थी। यह युवती उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आई थी, जहां वह उसे अपने घर ले गया। युवती ने शराब पीने के दौरान उससे बर्फ लाने के लिए कहा था। जब वह बर्फ लेने रसोई में गया तो उसने शराब में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया।

दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके पास मौजूद नकदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड सहित मोबाइल व अन्य सामान गायब है। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर लिया । जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दो महीने में 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी है। पूरी वारदात की मास्टरमाइंड यही है और इसके दो साथी विशाल और सुशील इसका सहयोग करते हैं । जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरीपी ने यूनाइटेड किंग्डम से की है एमबीए
एसीपी डॉ. कविता ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवती ने यूनाइटेड किंग्डम से एमबीए की हुई है। वह दिल्ली-एनसीआर खास तौर पर गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर वारदातों को अंजाम देती थी। पूछताछ के बाद सामने आया कि उसने दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सेक्टर-50 में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा कुछ अन्य वारदातों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि इन दो महीने में वह करीब 30 लाख रुपये की लूट कर चुकी है। फिलहाल पुलिस ने इसके दोनों साथियों को जेल भेज दिया है जबकि आरोपी महिला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान और भी जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।