Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मेरठ में आवारा कुत्तों का आतंक... बच्चे को हुआ रेबीज, तड़प-तड़प कर मौत

मेरठ में दिन-ब-दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मेरठ में आवारा कुत्ते के काटने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को 11 साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने दाएं पैर में काट लिया उसके बाद परिजनों से प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। बच्चे को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया। कुछ दिन बाद बच्चे के पैर में दर्द होने लगा और इसके साथ ही उसे तेज बुखार भी आया। बच्चे के परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर दिल्ली लेकर गए लेकिन सभी डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर घर पहुंचे। दो-तीन तीन तक बच्चा अजीब अजीब हरकते करता रहा। आखिरकार रविवार को उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। सोमवार को परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बच्चों की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है

दरअसल, मामला मेरठ के सूर्यपुरम कॉलोनी का है यहां रहने वाले धन्नू स्पोर्ट्स फैक्ट्री में ट्रैक सूट बनाने का काम करते हैं। उनके 11 साल के बेटे दुष्यंत को 28 अगस्त के आसपास घर के बाहर खेलते हुए कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद घर वाले दुष्यंत को डॉक्टर के पास ले गए हैं और उसकी एक टिटनेस का इंजेक्शन लगवा दिया। घरवालों का कहना है कि बेटे को उस समय आराम मिल गया और वह पूरी तरह ठीक हो गया था। लेकिन अक्टूबर महीने में एक हफ्ते पहले बेटे को पैर में दर्द होने लगा, जिसमें कुत्ते ने काटा था और उसको तेज बुखार भी आया। इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्होंने दिल्ली रेफर कर दिया। वहां से बच्चे को परिजन दिल्ली लेकर गए और उन्होंने भी उसको जवाब दे दिया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के शरीर में रेबीज पूरी तरीके से फैल चुका है और उसको बचाया नहीं जा सकता। परिजन बच्चे को वापस घर ले आए और देसी इलाज शुरू किया मगर बेटा अजीब अजीब हरकते करने लगा आखिरकार रविवार को बेटे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। 

वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि लगातार इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं इस घटना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इस बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन है ? 

वहीं इस मामले में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने जांच के आदेश दिए हैं। डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि रेबीज एक टिपिकल सिम्टम्स होता है और इसके फैलने के बाद जिस इंसान को काटा गया है वह ऐसी ही हरकत करता है जैसे रेबीज वाला जानवर करता है। यह जांच का विषय है इसकी जांच कराई जा रही है। इसमें कोई लापरवाही बरती गई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता की कमी है किसी को काटा है तो उसको वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। परिजनों को भी ध्यान रखना चाहिए। जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन वैक्सीन लगता है रोज के लगभग ढाई सौ वैक्सीन लगते हैं। यह हम नहीं कह सकते वैक्सीन नहीं लग रहा है, लेकिन जागरूक होना बहुत जरूरी है।  जिस जानवर ने काटा है उसे पर भी 10 दिन निगाह बनाए रखनी चाहिए। उनका कहना है की सबसे पहले लाइक बाय जैसे साबुन से उसको अच्छी तरीके से लगभग 5 मिनट तक धोना चाहिए जिससे जो वायरस है वहां से हट जाए।

रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा, मेरठ