Breaking News

हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |   लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |  

बिहार: छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पथराव से तनाव बढा, अलर्ट पर पुलिस

बिहार के छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर असामाजिक तत्वों के पथराव के बाद तनाव बढ गया है। एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम घाटों पर पहुंची और विसर्जन कराया।

बताया जा रहा कि छपरा के नई बाजार में विसर्जन जुलूस के दौरान पूजा समिति के डीजे पर तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था, जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विसर्जन जुलूस निकाला और नई बाजार में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और एसपी इलाके में मौजूद हैं। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।