Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का सनी जोसेफ ने पदभार संभाला

वरिष्ठ नेता और तीन बार विधायक रह चुके सनी जोसेफ ने सोमवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष के. सुधाकरन ने पार्टी की राज्य इकाई का प्रभार जोसेफ को सौंपा। जोसेफ के अलावा विधायक पी. सी. विष्णुनाथ, सांसद शफी परंबिल और विधायक ए. पी. अनिल कुमार ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्षों के रूप में पदभार ग्रहण किया।

जबकि सांसद अदूर प्रकाश ने समारोह के दौरान संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक के रूप में कार्यभार संभाला।आगामी निकाय चुनावों और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, बहुप्रतीक्षित नेतृत्व परिवर्तन को देखने के लिए पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय में एकत्र हुए। केपीसीसी मुख्यालय जाने से पहले सनी जोसेफ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी से उनके आवास पर मुलाकात की और नई जिम्मेदारी के लिए उनका समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

एंटनी ने कहा कि उन्हें जोसेफ के नेतृत्व वाली नयी टीम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेतृत्व ने टीम को आगामी विधानसभा चुनावों में केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ को फिर से सत्ता में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि जोसेफ के नेतृत्व वाली नयी टीम अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाएगी। अगर वे कांग्रेस और यूडीएफ को मजबूत करने के अलावा सभी वर्गों का विश्वास जीत सकते हैं, तो हम 2026 में 2001 से भी बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।’’

एआईसीसी ने आठ मई को राज्य के नेतृत्व में पूर्ण फेरबदल करते हुए सुधाकरन के स्थान पर तीन बार के विधायक सनी जोसेफ को राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया, जिससे केरल में कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कई सप्ताह से चल रही अनिश्चितता समाप्त हो गई। सुधाकरन ने हालांकि उन्हें केपीसीसी पद से हटाने को लेकर अपनी असहमति व्यक्त की थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने राज्य में महत्वपूर्ण चुनावों से पहले एक नया चेहरा लाने का निर्णय लिया।