Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन कराना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी

वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नए नियमों को अनदेखा कर 5 लोगों को वीआईपी सुगम दर्शन कराना सब इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया. चौक सब मंदिर प्रशासन ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. अब सब इंस्पेक्टर आशीष सिंह के वेतन से जुर्माने के 1500 रूपये काटकर मंदिर में जमा कराए जाएंगे. आशीष सिंह ने बिना प्रोटोकॉल 5 लोगों को वीआइपी सुगम दर्शन कराए थे.

1 जनवरी से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई थी. वीआईपी दर्शन के लिए कुछ चुनिंदा पदों पर आसीन व्यक्तियों को प्रोटोकॉल आदेश के अंतर्गत आने वालो को ही वीआईपी दर्शन की सुविधा दी गई है. बाकी दर्शनार्थियों को वीवीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपया प्रति व्यक्ति के दर से टिकट लेना होता है.