Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

मलबे से निकल रही थी चीखें, अब तक 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार को ईदगाह की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. 22 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे का वीडियो देख कर हर कोई सहम जा रहा है. दीवार गिरने के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गई. जहां ईदगाह की दीवार गिरी है. वहां पर शादी के कार्यक्रम की कुछ रस्में निभाई जा रही थीं. इसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं और घर के बच्चे इकट्ठा थे. तभी यह हादसा हो गया.

ईदगाह की दीवार के मलबे में से कुछ महिलाओं को तुरंत ही निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. कई महिलाओं के पैर और हाथ में गंभीर चोट आईं. कई बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान भी किया है.

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई- CM योगी

सीएम योगी ने सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया है. गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही सीएम योगी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का निशुल्क इलाज किया जाए. हादसे को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने जिला प्रशासन को पूरी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जो भी इस घटना का दोषी होगा. उसे बक्शा नहीं जाएगा.