Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

22 जनवरी को UP में बंद करेंगे स्कूल-कॉलेज, नहीं होगी शराब की बिक्री

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी की घोषणा की है, उन्होंने इस दिन प्रदेश में शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई है. इस दिन को राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी भवनों को सजाने व आतिशबाजी कराने के आदेश भी दिए हैं.

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 14 जनवरी को मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान शुरू करेंगे. उन्होंने अयोध्या में स्वच्छ्ता का ‘कुंभ मॉडल लागू करने को कहा है. मंगलवार को सीएम योगी अयोध्या में पहुंचे. उन्होंने वहां प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां को परखा. इस दौरान उन्होंने वीवीआईपी के विश्राम स्थल, अयोध्या में रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन और अयोध्याधाम आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को नव्य, दिव्य, भव्य अयोध्या की महिमा से परिचय कराने के लिए टूरिस्ट गाइड की तैनाती के भी निर्देश दिए.