गुजरात के वलसाड जिले के धरमपुर के अवधा गांव में शनिवार को लेडी ऑफ हेल्प इंग्लिश स्कूल की एक बस में आग लग गई। धरमपुर के विल्सन में तीन से ज्यादा शिक्षक 30 बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आए थे।
नाश्ते के लिए बस अवधा के पास खड़ी थी कि तभी अचानक बस से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस में सवार सभी शिक्षकों और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।