Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बिहटा में खनन विभाग की टीम पर हमला कर बालू तस्कर मुक्त करा ले गए आधा दर्जन ट्रैक्टर

खनन विभाग के नेतृत्व में बिहटा पुलिस को पाण्डेयचक गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करना महंगा पड़ा। बालू तस्करों ने महिलाओं को ढाल बनाकर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और हंगामा करते हुए आधा दर्जन जब्त ट्रैक्टर को मुक्त करा फरार हो गए।

खनन विभाग के पदाधिकारियों ने 15 तस्करों को नामजद और ढाई दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज करवाया है। बिहटा पुलिस मामले को दर्ज कर नामजद आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को सोन नदी से अवैध बालू खनन की सूचना पर खनन विभाग अधिकारी प्रीतम कुमार के नेतृत्व में बिहटा पुलिस अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान बिहटा थाना क्षेत्र के पाण्डेयचक में अवैध बालू लदे छह ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया।

ट्रैक्टर को जब्त करने की जानकारी मिलने पर दर्जनों बालू माफिया सक्रिय हो गए। इसके बाद साजिश रचते हुए दर्जनों बालू तस्कर महिलाओं के साथ पहुंच गए और वाहनों को मुक्त करने को लेकर हंगामा करने लगे। जबतक पुलिस कुछ समझ पाती माफिया सड़क पर बालू गिराते हुऐ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।