Breaking News

अमेठी: एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या     |   गाजियाबाद: डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज     |   रेलवे कर्मचारियों के 78 दिन के बोनस को कैबिनेट की मंजूरी     |   यूपी: जेलों में नवरात्रि के व्रत रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार की व्यवस्था सरकार करेगी     |   'पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना' को कैबिनेट की मंजूरी     |  

अचानक सर्फाबाद पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष

Report Rajkumar Chaudhary 

नोएडा l समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता सर्फाबाद निवासी सुंदर यादव के घर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बिना किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के पहुंचे l
यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से गहन मंथन चिंतन कियाl आने वाले दिनों में संगठन को किस तरीके से नोएडा में और सशक्त और समर्पित बनाया जा सके इस पर भी चर्चा होने के संकेत मिले हैंl समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का सर्फाबाद में आना कहीं ना कहीं एक बात को दर्शाता है कि राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले डीपी यादव के पैतृक गांव सर्फाबाद में समाजवादी पार्टी की जड़े काफी मजबूत हैं और सुंदर यादव अब इसकी धुरी बन रहे हैंl पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके आवास पर अचानक पहुंचे l
खास बात यह है कि सर्फाबाद गांव में पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का वरदहस्त प्राप्त राकेश यादव समाजवादी पार्टी के जनपद में व्योवृध नेता और समर्पित कार्यकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव का भी आवास है l यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है l