Breaking News

जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान     |   सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा     |  

राजस्थान में जलभराव के कारण फंसे लोगों को SDRF ने बचाया

एसडीआरएफ ने राजस्थान के हिंडौन में लगातार बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण फंसे लोगों को बचाया, जलमग्न कॉलोनी से लोगों को बचा रही एसडीआरएफ की टीम को एक लड़की का शव भी मिला जो कल रात लापता हो गई थी.

राज्य में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं के कारण पिछले 24 घंटों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

साथ ही अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मध्यम और भारी बारिश की प्रबल संभावना है. तो वही पाली जिले में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिला। इस दौरान रोहट पुलिस थाना क्षेत्र में बांडी नदी में अचानक बारिश का पानी बढ़ गया। इसके कारण सिणगारी और चोटिया गांव में 33 लोग फंस गए।