Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बिहार: बेगुसराय में बदमाशों के हौंसले बुलंद, गन प्वाइंट पर ज्वैलर के कर्मचारी से लूटा लाखों का सोना-चांदी

बिहार के बेगुसराय में रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान के कर्मचारी से गन प्वाइंट पर लाखों का सोना-चांदी लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।

लूट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की ये सनसनीखेज वारदात बड़ी दुर्गा इलाके के छोटी बलिया के पास हुई है।

दुकान के कर्मचारी रवींद्र कुमार ने बताया कि वो एक बैग में लगभग सात-आठ किलो चांदी और 450-500 ग्राम सोना ले जा रहा था, जो लूट लिया गया। मारपीट में घायल होने के बाद कुमार को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलिया पुलिस लूट की जांच कर रही है।