Breaking News

गुरुग्राम: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में लव एंगल नहीं- SHO विनोद कुमार     |   SC ने ₹600Cr घोटाले में पूर्व MLA धरम छोकर को जेल में सरेंडर का आदेश दिया     |   झारखंड सरकार की मैया सम्मान योजना में फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया     |   टेनिस प्लेयर राधिका मर्डर केस: आरोपी पिता दीपक यादव को 1 दिन की पुलिस रिमांड     |   भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के हमले में BSF जवान घायल, 2 तस्कर अरेस्ट     |  

रोडवेज कर्मचारियों को सौगात, मिला दिवाली का बोनस

परिवहन निगम ने रोडवेज के स्थायी कर्मचारियों के लिए दिवाली पर 6908 रुपये बोनस का आदेश जारी कर दिया है। वहीं, विशेष श्रेणी, संविदा चालक परिचालकों को 1184 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

 

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, परिवहन निगम में कार्यरत 4800 ग्रेड-पे तक के स्थायी कर्मचारियों को दिवाली तदर्थ बोनस के तौर पर 6908 रुपये की राशि मिलेगी। सभी कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान संबंधित डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा। वहीं, निगम के विशेष श्रेणी, संविदा चालक परिचालक व तकनीकी कर्मचारियों को 2023-24 की उत्पादकता के आधार पर 1184 रुपये का विशेष दिवाली प्रोत्साहन दिया जाएगा।