Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

बारामूला में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या

उत्तरी कश्मीर में गंटमुला(बारामुला) में रविवार की सुबह मस्जिद में अजान दे रहे एक एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की आतंकियों ने गोली मार हत्या कर दी। वारदात के बाद आतंकी फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और डर का वातावरण पैदा हो गया है। पुलिस ने गंटमुला और उसके साथ सटे इलाकों में सेना के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया है।

 दिवंगत की पहचान मोहम्मद शफी मीर के रूप में हुई है। वह जम्मू कश्मीर पुलिस में एसएसपी रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। बारामुला-उड़ी मार्ग पर स्थित गंटमुला में एक बड़ा सैन्यप्रतिष्ठान है। गंटमुला में आने जाने के विभिन्न रास्तों पर पुलिस और सेना की अलग अलग पढ़ताल चौकियां हैं। इसके अलावा जिस मस्जिद में आतकियों ने वारदात को अंजाम दिया है, वह भी एक सुरक्षा प्रतिष्ठान के निकट है।

कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा पहले भी कई लोगों की मस्जिद के बाहर या फिर मस्जिद परिसर में हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है,लेकिन अजान देते हुए किसी नमाजी की हत्या की यह पहली वारदात है। श्रीनगर के बटमालू में 10 अगस्त 2012 को आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस डीएसपी अब्दुल हमीद बट को उस समय गोली मारी थी।