Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

कई देशों के रामदल अयोध्या में करेंगे भक्ति का अनोखा प्रदर्शन

राम सबके हैं. अलग-अलग रूपों में वह सबके लिए आदर्श हैं. परिवार, समाज, पुत्र, भाई, पति और राजा के रूप में. इन्हीं खूबियों के नाते वह मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. उनकी व्यापकता और स्वीकार्यता की भी यही वजह है. इसी नाते भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में राम अपने अलग-अलग स्वरूप में देखे जाते हैं. ‘सबके राम’ का यह स्वरूप अयोध्या में जीवंत हो रहा है. इसका जरिया बन रहे हैं देश और विदेश के वे कलाकार जो 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राम के पूरे जीवन को मंच पर सजीव करेंगे. इसका सिलसिला शुरू भी हो गया है. मंगलवार को उत्तराखंड की रामलीला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सिंगापुर, कंबोडिया, श्रीलंका, थाईलैंड और इंडोनेशिया आदि देशों के कलाकारों को मंचन के लिए आमंत्रित किया गया है.