आरजेडी नेता श्रीनिवास सिंह ने सोमवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार आज (सोमवार) गिर जाएगी और राज्य विधानसभा में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि ''आरजेडी विधायक होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि हम इस कठिन समय में अपने नेता के साथ खड़े रहें।''
आरजेडी नेता चेतन आनंद के लापता होने की अफवाहों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि वे कल यहां अपने नेता तेजस्वी यादव के साथ खड़े थे। आरजेडी नेता श्रीनिवास सिंह ने कहा कि "चेतन आनंद जी अपने नेता और नेतृत्व के पक्ष में खड़े थे और वो कल से ही यहां अपने नेता के पास थे, जब हम संगठन के लोगों को पता चला कि पुलिस वहां भय का वातावरण कायम कर रही है लोगों को भय दिखा रही है। यहां हजारों राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता मिनटों मिनट में यहां पर पहुंच गया। पुलिस के इस अनैतिक कार्यों का हम लोग विरोध कर रहे थे। आपको पता है कि लोगों ने कहा कि चेतन आनंद के भाई ने लिखकर के दिया कि हमारे भाई गायब हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चेतन आनंद के भाई को पुलिस ने यहां पूछा तो उन्होने कहा कि हम अपने नेता के पक्ष में यहां खड़े हैं। चूंकि मैं राष्ट्रीय जनता दल का एमएलए हूं इसलिए मेरा नैतिक दायित्व बनता है कि हर विकट परिस्थिति में हम अपने नेता के पक्ष में खड़े रहें, आज हर हालत में वर्तमान सरकार गिरेगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक नई सरकार बनेगी, जो बिहार के इतिहास को बदल देगी वो सरकार बनेगी।"