Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पंजाब पुलिस ने आतंकी मोड्यूल का किया भांडाफोड़, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकी गिरफ्ताऱ

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने शनिवार को आतंकी माड्यूल का खुलासा किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इन लोगों को इनके आका टारगेट किलिंग का आदेश देते थे।
 
पुलिस ने इनके पास से छह पिस्टल और 275 कारतूस बरामद किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट कर बताया कि एसएएस नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आतंकी माड्यूल से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं। ये टारगेट किलिंग के लिए काम करते थे।

राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंडा से सहायता मिल रही थी। इसमें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) भी मदद कर रहा था। गौरव यादव ने बताया कि ड्रोन से हथियार की स्मगलिंग की जा रही थी।