Breaking News

मोंथा तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश में दो लोगों ने जान गंवाई     |   आज भारत के बंदरगाहों को विकासशील देशों में सबसे कुशल बंदरगाहों में गिना जाता है: पीएम मोदी     |   छत्तीसगढ़: बीजापुर में नौ महिला नक्सलियों समेत 51 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण     |   SIR में नाम कटने के डर से जान देने की कोशिश! बंगाल में 24 घंटे के अंदर दूसरा मामला     |   पंजाब: DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एक नया मामला दर्ज     |  

J-K: प्रस्तावित वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा में प्रदर्शन, भूख हड़ताल की धमकी

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के कटरा शहर में प्रस्तावित वैष्णो देवी रोपवे योजना के खिलाफ प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने धमकी दी है कि अगर परियोजना को रद्द नहीं किया गया तो वे फिर से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा के स्थानीय लोग 250 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना का विरोध कर रहे हैं, जो रियासी स्थित पवित्र गुफा मंदिर तक 12 किलोमीटर लंबे खड़ी चढ़ाई वाले रास्ते के साथ ताराकोट मार्ग को सांझी छत से जोड़ेगी। उनका दावा है कि इस रोपवे से 60,000 से ज़्यादा परिवारों, खासकर होटल व्यवसायियों, दुकानदारों, टट्टू संचालकों और मज़दूरों की आजीविका प्रभावित होगी।

मंगलवार को लोग, खासकर युवाओं ने माता वैष्णो देवी की तस्वीर और "रोपवे नहीं" लिखे बैनर लेकर धरने पर बैठे और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से प्रस्तावित रोपवे परियोजना को बंद करने की मांग करते हुए नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जब तक रोपवे परियोजना रद्द नहीं हो जाती, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।