Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

दिल्ली में लगे पोस्टर, मनमोहन सिंह के साथ दिखे यासीन मलिक

दिल्ली में इस वक्त चुनाव माहौल है. जगह-जगह दलों और उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते पोस्टर लगे हैं. मगर दिल्ली में मंगलवार सुबह लुटियंस दिल्ली में कुछ ऐसे पोस्टर्स नजर आए जो कांग्रेस के विए विवाद का कारण बन सकते हैं. पोस्टर्स में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अलगाववादी नेता यासीन मलिक के साथ दिखाया गया है और यासीन मलिक की रिहाई की बात की गई है. इसके अलावा पोस्टर में 25 मई मतदान के दिन कांग्रेस को वोट करने की अपील की गई है.