Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

पल्लवी-ओवैसी के गठबंधन PDM ने 7 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल यूपी के सियासी समर में कूद गई हैं। पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी गठबंधन ने यूपी की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को एलान कर दिया है।

कौन कहां उम्मीदवार 
पल्लवी पटेल और ओवैसी के गठबंधन में जो लिस्ट जारी की गई है उसमें बरेली से सुभाष पटेल पीडीएम के लोकसभा प्रत्याशी होंगे। हाथरस से डॉक्टर जयवीर सिंह धनगर को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है। रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन को उम्मीदवार बनाया गया है। फतेहपुर से रामकिशन पाल को टिकट मिला है। भदोही से प्रेमचंद्र बिंद को कैंडिडेट बनाया है। चंदौली से जवाहर बिंद को प्रत्याशी घोषित किया है।