रामपुर में साइबर ठगों के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में किराए के मकान में ऑनलाइन ठगी का अड्डा चल रहा था। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाल थार गाड़ी, एक स्कूटी, 6 कंप्यूटर सेट, 37 बैंक पासबुक, 113 एटीएम कार्ड, और 101 सिम कार्ड समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये ठग गरीब लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर बैंक खाते खुलवाते थे, और फिर उन्हीं खातों से ठगी का पैसा उड़ा देते थे। गिरफ्तार आरोपी बिहार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पूरे गिरोह से पूछताछ जारी है और कुछ और खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस की ये बड़ी कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है।