Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर वाराणसी के घाटों और मंदिरों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है तो वहीं आज से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में वाराणसी के मंदिरों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगहों पर जय माता दी के जयकारे गूंज रहे हैं। आज देशभर में माता के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना की जा रही है। 

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है।  नवरात्र में नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का पहला दिन गर्मियों की शुरूआत का प्रतीक है। इस पहले दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उगादी के रूप में भी जाना जाता है।