Breaking News

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |  

Odisha: बिना इजाजत पुरी के जगन्नाथ मंदिर में नौ बांग्लादेशी, पुलिस ने हिरासत में लिया

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में बिना इजाजत के घुसने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कई बांग्लादेशी गैर-हिंदुओं ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की। सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्हें रविवार शाम को हिरासत में लिया गया।

पुरी के एएसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया। मंदिर के नियमों के मुताबिक केवल हिंदुओं को ही मंदिर में जाने की इजाजत है। सुशील मिश्रा ने कहा कि अगर वे गैर-हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।