Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

आसपास के इलाकों में फैल रही है नैनीताल के जंगल की आग

उत्तराखंड के नैनीताल के जंगलों में भड़की आग जिले के आस-पास के इलाकों में फैलने लगी। पहाड़ी राज्य का कुमाऊं क्षेत्र और काठगोदाम और नैनीताल से सटा तालिया बीट जंगल की आग की लपेट में आ गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से जंगल में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिससे 33.34 हेक्टेयर वन भूमि खराब हो गई।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ सेना के जवान भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने आग को देखते हुए नैनी झील में नौकायन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले साल एक नवंबर से अब तक राज्य में जंगल में आग लगने की कुल 575 घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 689.89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और राज्य को 14 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।