Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

तमिलनाडु: तमिल राष्ट्रवादी पार्टी 'नाम तमिलर काची' के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

Tamil Nadu: एनआईए यानी नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने तमिलनाडु में अपनी जांच के सिलसिले में तमिल राष्ट्रवादी पार्टी 'नाम तमिलर काची' (एनटीके) की 10 जगहों पर छापे मारे। तमिलनाडु के त्रिची, कोयंबटूर, चेन्नई, शिवगंगई और तेनकासी में मारे गए छापे एनटीके के श्रीलंका में एलटीटीई के साथ कथित संबंधों से जुड़े हैं।

एनआईए ने तिरुचिरापल्ली में एनटीके नेता सत्ताई दुरई मुरुगन और पार्टी कार्यकर्ता विष्णु प्रताप के आवास पर छापेमारी की। जांच एनटीके को कथित तौर पर मिले विदेशी धन से भी जुड़ी है।