Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपितों को एनआईए कोलकाता से बेंगलुरु लेकर पहुंची

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपितों को एनआईए पश्चिम बंगाल के कोलकाता से कर्नाटक के बेंगलुरु लेकर पहुंची। आरोपित अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन को शुक्रवार को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। बम ब्लास्ट के आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़िब को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लगभग 190 किलोमीटर दूर पुरबा मेदिनीपुर जिले के होटल से गिरफ्तार किया गया था।

कोर्ट ने शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड एनआईए को दी। जिसके बाद एनआईए उनसे आगे की पूछताछ करने के लिए बैंगलुरू लेकर पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि अब्दुल मतीन ताहा ब्लास्ट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मास्टरमाइंड था और शाजिब ने कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस रखा था।