Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

West Bengal: NHRC टीम ने दूसरे दिन संदेशखाली का दौरा किया, स्थिति का जायजा लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने शनिवार को दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के संदेशखालि का दौरा किया। मिनाक्षी मुखोपाध्याय के नेतृत्व में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने भी पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में संघर्ष प्रभावित इलाके का दौरा किया। मुखोपाध्याय पार्टी नेता पलाश दास के साथ कई घरों में गईं और लोगों से बातचीत की। 

पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने भी इलाके का दौरा किया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखाली के हालात की तुलना नंदीग्राम से की जहां 2007-08 में तत्कालीन वाम मोर्चा सरकार के जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन से तृणमूल कांग्रेस 2011 में सत्ता में आई थी। 

उन्होंने कोलकाता में मीडिया से कहा, "संदेशखालि के हालात नंदीग्राम की तरह ही हैं। लोगों ने जमीन पर कब्जे, यौन उत्पीड़न और इलाके में लोकतंत्र की हत्या समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।" नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। 

पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के परिसर पर छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्यों ने भी संदेशखाली का दौरा किया।