Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

Rajasthan: माउंट आबू में गिरा पारा, सर्दियों का आनंद लेने गुजरात से पहुंच रहे सैलानी

Rajasthan: राजस्थान में सिरोही जिले के मशहूर पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार सुबह पारा गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अरावली पर्वतमाला के बीच बसे माउंटआबू का कुदरती नजारा सैलानियों को खूब भाता है। इस ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां पडोसी राज्य गुजरात से खूब सैलानी आ रहे हैं

सोमवार सुहावने मौसम के बीच पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन मंगलवार को ये गिरकर चार डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है। इससे यहां पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है क्योंकि उन्हें बड़े पैमाने पर सैलानियों के आने की उम्मीद है।