Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

Punjab: मोगा में नरक जैसे हालात, ग्रामीणों ने नल से गंदा और बदबूदार पानी आने का लगाया आरोप

Punjab: पंजाब के मोगा में मोहन सिंह वाला मोहल्ले के लोग नरक जैसी जिंदगी जी रहे हैं। इलाके में गंदा पानी, बदबू और गटर ब्लॉक होने की वजह से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। स्थानीय लोग बताते है कि कई बार प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि सालों से उनके घरों में नल से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। पिछले कई दिनों से गलियों में भी पानी भरा हुआ है।

इलाके के लोग बताते हैं कि 20 दिनों से ज्यादा हो चुके है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। गंदे पानी की बदबू से खतरा और भी बढ़ गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, "हम पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले 10-12 सालों से यहां पीने का पानी गंदा आ रहा है। हालात बहुत खराब हैं और कोई हमारी सुनने वाला नहीं है। वे इसे साफ करते हैं, लेकिन फिर गंदा पानी आ जाता है। सुबह तो पानी साफ रहता है, लेकिन शाम तक फिर गंदा पानी आ जाता है। हमारी हालत बहुत खराब है।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया, "15 दिन हो गए हैं, लेकिन हालात अभी भी जस के तस हैं। हम बेल्टर (मोटर पंप) से पानी लाए हैं। बस इसे पी लो, पता चल जाएगा। जब हम अधिकारियों के पास जाते हैं, तो वो कहते रहते हैं कि हम इस पर काम कर रहे हैं, हम इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन सब कुछ ठीक है... आपके सामने। कल मैंने सबको दिखाया, उन्होंने कहा, 'हम इस पर काम कर रहे हैं।' अगर मैं झूठ बोल रही हूं तो आप इसे पीकर देखिए... कोई भी आकर ये पानी पी सकता है। बस यह पानी पीकर देखिए, आप देखेंगे कि ये जानलेवा है, इससे सिर्फ बीमारियां ही होंगी।'