Breaking News

बिहार और वाराणसी में चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी     |   मणिपुर: पुलिस पर हमला करने वाले दो बदमाश अरामबाई तेंगगोल से गिरफ्तार     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रही वोटिंग     |   बिहार में मतदान शुरू होने से पहले मुंगेर में बूथ संख्या 210 के पीठासीन अधिकारी की मौत     |   आंध्र में TDP ने YSRCP नेता रामचंद्र रेड्डी पर लगाया अपने 7 बूथ एजेंट्स के अपहरण का आरोप     |  

तंजावुर के स्कूल में छात्रों की मॉक पोलिंग, चुनाव को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश

 तमिलनाडु के तंजावुर में राजराजन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने मॉक पोलिंग की। ये चुनाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने की एक drill है। स्कूल ने छात्रों को 100 फीसदी वोटिंग करने को कहा। साथ ही उन्हें उम्मीदवारों से कोई तोहफा न लेने का निर्देश दिया। संसदीय चुनाव नजदीक आने के साथ देश भर में वोटर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में होंगे। वोटों की गिनती चार को होगी।