मेरठ में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 156 मुकदमों से जुड़े तमंचे, चाकू और अन्य असलाहों पर हथौड़ा चलाकर उन्हें नष्ट किया गया। ये सभी हथियार विभिन्न थानों में दर्ज मामलों से संबंधित थे। इस कार्रवाई के दौरान एसीएम और सिविल लाइन क्षेत्राधिकार और क्षेत्र के कोतवाल सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के बीच न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में यह प्रक्रिया पूरी की गई।
आपको बता दें नष्ट किए गए हथियार अलग-अलग मुकदमों से जब्त किए गए थे। इनमें से कुछ मामलों में आरोपियों को सजा हो चुकी है, जबकि कई मामलों की सुनवाई अभी जारी है। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अदालत के आदेश पर यह निस्तारण किया गया।
वही इस अभियान को लेकर मेरठ के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि यह जो माल निस्तारण का अभियान चल रहा है, इसी के तहत माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की कमेटी बनी थी, जिसके द्वारा 156 असलाहों को नष्ट किया गया। पूरे प्रकरण में प्रक्रिया का पालन करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों के तहत सदर मालखाने में दर्ज 156 असलाहों को नष्ट कर अनुपालन किया गया है। यह लगातार अभियान चल रहा है, जिसमें वाहनों का निस्तारण भी किया जा रहा है। थानों में जो पुराने माल, कुर्की के सामान या अवैध असलाह पड़े हैं, उनका नियम अनुसार निस्तारण किया जा रहा है या फिर उन्हें नष्ट किया जा रहा है।