Breaking News

पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |   हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने लगाया वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप     |   महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए     |  

'लेडी सिंघम' का दांव पड़ गया उल्‍टा; जिस बदमाश को करने गई थी गिरफ्तार, उसी ने कर दी धुनाई

केरल के कोट्टायम जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी को पीटने का मामला सामने आया है। गौर करने वाली बात तो यह है कि महिला पुलिस अधिकारी की पिटाई उस अपराधी ने की, जिसे वह 2013 के एक मामले में गिरफ्तार करने गई थीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिला पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देश पर एरुमेली सब-इंस्पेक्टर शांति के बाबू और एक पुलिस टीम अदालत के वारंट पर आरोपी के घर गई थी। यहां आरोपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ जाने से इनकार दिया। आरोपी के द्वारा साथ चलने से इनकार करने पर पुलिस अधिकारियों ने उसे बलपूर्वक ले जाने की कोशिश की। इस पर वह टीम पर चिल्लाने लगा।  टीवी चैनलों पर चलाए गए वीडियो में वह महिला सब-इंस्पेक्टर के बाल पकड़ते और पीठ पर मारते हुए देखा गया है। हालांकि, अधिकारी उसे पकड़ने और पुलिस स्टेशन ले जाने में कामयाब रहे।