Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

"माई कंट्री, माई प्राइड" के तहत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मुफ्त मुहैया

जम्मू कश्मीर के युवाओं के बीच वाइब्रेंट स्पोर्टिंग इकोसिस्टम बनाने और नशीली दवाओं के खतरे से बचाने के लिए प्रशासन 2025 से "माई कंट्री, माई प्राइड" पहल के तहत खिलाड़ियों और टीमों को स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मुफ्त मुहैया कराएगा। स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुजहत गुल ने जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग के चौथे एडीशन के फाइनल मैच के दौरान ये जानकारी दी। स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी ने कहा कि सबसे अहम बात स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देना है ताकि केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। जम्मू कश्मीर में स्पोर्टिंग पावरहाउस के तौर पर उभरने की काफी क्षमता है। खासकर विटंर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और गोल्फ में बेहतरीन टैलेंट मौजूद है।