Mumbai: महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर बिग बी ने उन्हें बधाई दी। अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने निजी ब्लॉग पर अभिषेक की कुछ तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में अभिषेक हाथ में अवॉर्ड लिए दिखे, जबकि दूसरी में वे एक मैगजीन के कवर पर नजर आए।
उन्होंने लिखा, "मैं पूरे ब्रह्मांड का सबसे खुशकिस्मत पिता हूं..अभिषेक, तुम हमारे परिवार का गर्व और सम्मान हो। लगातार मेहनत, कभी हार न मानना और ये जज्बा कि जितना नीचे गिराओगे, उतनी मेहनत कर फिर से और भी ऊंचा खड़ा हो जाऊंगा।"
बिग बी ने आगे लिखा, "तुम्हें समय लगा, लेकिन तुमने हार नहीं मानी। अपनी काबिलियत से दुनिया को दिखाया। मेलबर्न में तुम्हें पहले आर्टिस्ट के तौर पर घोषित किया गया और पिता के लिए इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं हो सकता।" अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ये भी याद किया कि कैसे पहले जब भी वे सार्वजनिक रूप से अपने बेटे के बारे में बात करते थे तो लोग उनकी आलोचना करते थे।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, "कुछ साल पहले मैंने तुम्हारी एक बेहतरीन फिल्म और तुम्हारे अभिनय की तारीफ बड़े उत्साह से की थी। तब कागजों पर लिखने वाले जानकारों ने मुझे पिता होने के नाते पक्षपाती प्रचारक कहकर मजाक उड़ाया था। लेकिन आज वही तिरस्कार और व्यंग्य की हंसी सम्मान और तालियों में बदल गई है।"
उन्होंने अंत में कहा, "जीत ही कई बेड़ियों और जंजीरों का सबसे बड़ा जवाब है। जीत की कीमत बड़ी होती है, लेकिन इनाम भी उतने ही बड़े होते हैं। तुमने ये साबित कर दिया, अभिषेक। ढेर सारा प्यार।" मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल गुरुवार को शुरू हुआ और 24 अगस्त को समाप्त होगा।