Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

MP: ICAR ने विकसित की 109 किस्मों के बीज, पीएम मोदी करेंगे जारी

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तरफ से अलग-अलग क्लाइमेट जोन के लिए विकसित किए गए 109 बीजों की किस्मों को जारी करेंगे। 

चौहान ने शनिवार को बताया कि इनमें अनाज की 23 किस्में, चावल की नौ, गेहूं की दो, जौ की एक, मक्का की छह, ज्वार की एक, बाजरा की एक, रागी की एक, चीना की एक, सांबा की एक, अरहर की दो, चना की दो, मसूर की तीन, मटर की एक, मूंग की दो, तिलहन की सात, चारा और गन्ना की सात-सात, कपास की पांच, जूट की एक और बागवानी की 40 किस्में शामिल हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इस साल 2,625 करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज दिया गया है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय हालातों की वजह से उर्वरक ले जाने वाले जहाजों को लंबा और ज्यादा वक्त लेने वाला रास्ता अपनाना पड़ता है। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेशल पैकेज का ऐलान ये सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि किसानों पर बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था का करीब 17 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि ये करीब 50 प्रतिशत आबादी को रोजगार देता है।