Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

हनुमान जयंती पर कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

देश भर में हनुमान जयंती पूरे भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में  प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिख रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में देर रात से ही भगवान हनुमान के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं।

भारी भीड़ होने की वजह से कई श्रद्धालुओं को भगवान हनुमान के दर्शन किए बगैर ही वापस लौटना पड़ा। कई श्रद्धालुओं की शिकायत है कि हनुमान जयंती जैसे मौके को देखते हुए भी पुलिस और मंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सही तरीके से दर्शन के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए।

हनुमान जयंती को श्रद्धालु 'हनुमान जन्मोत्सव' भी कहते हैं क्योंकि मान्यता है कि बजरंगबली आज भी धरती पर सशरीर मौजूद हैं। हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है।