Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

राजस्थान के टोंक में हो रही लगातार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान के टोंक में पिछले दो दिनों में हो रही भारी बारिश की वजह से शहर का बडा हिस्सा पानी में डूब गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक टोंक के कई इलाकों में 300 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है, जिससे कई स्थानीय बांध पानी से लबालब भर गए हैं।

भारी बारिश से कई सड़कें और खेतों में हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों से पानी भरे इलाकों से दूर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। टोंक के अलावा राज्य के पाली, बूंदी और भीलवाड़ा जिलों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है।