गर्मियां आ गई हैं...और राजस्थान के बाड़मेर में हर चीज ये इशारा कर रही है कि इस बार यहां लोगों को लंबे वक्त तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। सड़कें धूप में तप रही हैं.. तारकोल से गर्मी निकल रही है... झिलमिलाती मृगतृष्णाएं साफ तौर से देखी जा सकती हैं। ऐसे में हर कोई चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए गन्ने का रस पीने सड़क किनारे मौजूद दुकानों पर पहुंच रहा है। बढ़ती बिक्री दुकानदारों के चेहरों पर खुशी बिखेर रही है। नींबू पानी बेचने वाले भी व्यस्त दिख रहे हैं।
लोगों को भी इस बात का अहसास है कि दिन चढ़ने के साथ ही पारा ऊपर..और ऊपर पहुंचेगा। गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में मिट्टी के बर्तन बेचने वाले लोग अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए हैं। वहीं चढ़ते पारे के बीच कई लोग पानी की किल्लत और बिजली कटौती की शिकायत भी कर रहे हैं। मौसम विभाग भी उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरता दिख रहा है जो मौसम ठंडा होने की उम्मीद लगाए थे। उसके मुताबिक लोगों को भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। साथ ही उसने पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।