Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

गर्मी ने बढ़ाई मुडवारी गांव के लोगों की मुश्किलें, सूखी नदी में गड्डा खोदकर निकाल रहे हैं पीने का पानी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के मुडवारी गांव के लोग पानी की कमी से बेहाल हैं। उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि उनके इलाके में कभी भी पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई। गांव वालों के लिए पानी का इकलौता जरिया पास की नदी है जो बेहद प्रदूषित हो चुकी है। नदी का पानी भी सूख रहा है। गर्मियों के दौरान ये नदी किसी पोखर की तरह दिखती है। ऐसे में गांव के लोग नदी के किनारे गड्ढे खोदकर पीने का पानी निकालने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि पानी इतना गंदा है कि इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद वे इसे पीने और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूर हैं।

गांव के सरपंच के पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है कि पीने के पानी से जुड़ी लोगों की जरूरतों को पूरा क्यों नहीं किया गया। हालांकि उनका दावा है कि जल्द ही दूसरे इंतजाम कर लिए जाएंगे। गर्मी बढ़ने के साथ ही मुडवारी गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तब तक भटकना पड़ेगा जब तक कि उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए जाते।