हरियाणा के हिसार में गुरुवार को कार के पेड़ से टकराने से चार दोस्तों की मौत हो गई। मृतक अंकुश, हितेश, निखिल और साहिल शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी हरिकोट के पास नहर पुल के मोड़ पर ये हादसा हुआ।
हादसे की सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। दो को सिविल अस्पताल और बाकी दो को निजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन चारों को मृत घोषित कर दिया गया। उनका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।