Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से की अपील, यूपी की तरह बिहार में बैन हो हलाल

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि हलाल प्रमाणित उत्पाद इस्लामीकरण और शरिया कानून लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से ऐसे उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ये कोशिशें बिहार में साफ है।

सिंह का बयान उत्तर प्रदेश सरकार के हलाल सर्टिफाइड वाले खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के बाद आया है। यूपी सरकार ने सिर्फ निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर इस नियम में छूट दी है।

यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि इस कदम से "राष्ट्र-विरोधी तत्व" एक वर्ग के लोगों में नफरत, समाज में विभाजन पैदा करने और देश को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। 

इस बीच कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर हलाल प्रमाणन एजेंसियों पर रोक लगाने की अपील की है।