Breaking News

IPL 2024: राजस्थान ने चेन्नई को दिया 142 रनों का टारगेट     |   दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया     |   आज पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, शाम 6:30 बजे से होगी शुरुआत     |   संदेशखाली पुलिस ने एक BJP कार्यकर्ता को किया अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन     |   हरियाणा: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुला सकती है सरकार     |  

संघर्षों से हासिल की सत्ता, अब सियासी चक्रव्यूह में घिरीं

मायावती पिछले कई सालों से देश की राजनीति में हैं. आज भी उन्हें देश का सबसे बड़ा दलित चेहरा कहा जाता है. बसपा एक राष्टीय पार्टी है लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार पार्टी का जनाधार गिरता जा रहा है. जानकार कहते हैं कि मायावती की सक्रिय राजनीति से अनुपस्थिति इसका एक बड़ा कारण है. मौजूदा समय में यूपी में बसपा का एक विधायक है. ये वही पार्टी है जिसने साल 2007 में देश के सबसे बड़े राज्य में सरकार बनाई थी. उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री मायावती ने अपना उत्तराधिकारी का भी ऐलान कर दिया है. अपने भतीजे आकाश आनंद को उन्होंने पार्टी का उत्तराधिकारी बनाया है. लेकिन सच्चाई ये है कि बसपा का मतलब आज भी लोग मायावती ही समझते हैं.

15 जनवरी 1956 को मायावती का जन्म नई दिल्ली में एक सरकारी कर्मचारी प्रभु दयाल के यहां हुआ था. मायावती का पूरा नाम मायावती प्रभू दास है. पिता डाक विभाग में काम करते थे. मायावती के 6 भाई और 2 बहनें हैं. बहनजी के गांव का नाम बादलपुर है जो यूपी के गौतमबुद्ध जिले में आता है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से बी.ए किया, गाजियाबाद से बी.एड और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. बीएड करने के बाद दिल्ली के इंद्रपुरी जे जे कॉलोनी में बतौर टीचर मायावती ने पढ़ाना शुरु किया और साथ ही आईएएस की भी तैयारी शुरु कर दी.